अमेज़न रिपब्लिक डे सेल 2024 – फोन और लैपटॉप पर मिल रही हैं सबसे ज्यादा छूट
अगर किसी को फोन समेत कोई भी गैजेट खरीदना हो तो अमेजॉन रिपब्लिक डे सेल 2024 शुरू हो गई है। अमेजॉन 2024 में बेहतरीन डील के साथ कई ऑफर्स भी ला रहा है जैसे discount और बैंक ऑफर के साथ अच्छे दाम में इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते है।
अमेजॉन रिपब्लिक डे साले शुरू हो गई है इस सेल में स्मार्टफोन पर काफी बड़ी छूट दे रहा हैं अमेजन। जो भी दीपावली या फिर दशहरा पर कोई स्मार्टफोन परचेस नहीं कर पाया तो यह अमेजॉन की तीसरी बड़ी सेल है जिसमें सबसे बेहतरीन कीमत पर आप फोन खरीद सकते हैं
Republic Day sale: 18 January end:
अमेजॉन पर रिपब्लिक डे सेल 13 जनवरी से शुरू होकर 18 जनवरी तक की चलेगी। लेकिन जो अमेजॉन का प्राइम मेंबर है उसके लिए यह सेल एक दिन पहले ही शुरू हो जाएगी जैसे यह प्राइम मेंबरों के लिए यह सेल 12 जनवरी को शुरू हो जाएगी। इस सेल में आम यूजर्स भी फायदा ले सकते हैं। इस रिपब्लिक डे सेल में सबसे ज्यादा ऑफर मोबाइल पर दिया जा रहा है जैसे आईफोन, सैमसंग,वनप्लस, रेडमी जैसे टॉप ब्रांड पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है।
Iphone 13 Offer:
दुनिया भर में आईफोन के दीवाने तो बहुत लोग हैं लेकिन आईफोन खरीदने के लिए उनके पास बजट की बहुत दिक्कतें रहती हैं और वह हर समय सेल का ही इंतजार करते हैं। कुछ लोगों के पास बजट होता है तो वह तुरंत ही खरीद लेते हैं। लेकिन आम लोग हमेशा सेल में ही खरीदते हैं और इन्हीं लोगों के लिए रिपब्लिक डे पर अमेजॉन एक बेहतरीन सेल लाया है जिसमें आईफोन 13 (128GB) सभी को सिर्फ 48,999 रुपए में खरीद सकते हैं। एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करके आप 10 परसेंट तक की इंस्टेंट छूट ले सकते हैं
OnePlus Nord 3:
8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ Oneplus Nord 3अमेज़न सेल पर 29,999 रुपए पर बिक रहा है। अगर आपको इससे ज्यादा का डिस्काउंट चाहिए तो आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड होना जरूरी हैं। क्योंकि एसबीआई पर आप इस मोबाइल पर 10% की छूट ले सकते हैं।
iQOO 11 5G:
स्नेपड्रेगन 8 जेन 2 iqoo 11 5G अमेजॉन सेल में आपको 44,999 की कीमत पर मिल रहा हैं लेकिन आप अगर एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको तुरंत 2000 की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी। लेकिन इसके लिए आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड होना जरूरी हैं।
Samsung s22 & S23 Ultra:
भारत में सैमसंग के फोन का अलग ही क्रेज है। भारत में सैमसंग कंपनी की एस सीरीज सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले मोबाइल है। अमेजॉन रिपब्लिक डे सेल पर सैमसंग s22 (128Gb) 62,999 की कीमत में उपलब्ध हैं और सैमसंग s23 अल्ट्रा (12GB रैम / 256GB स्टोरेज ) के साथ 1,14,999 की कीमत में मिल रहा हैं।
Redmi Note 13:
रेडमी नोट 13 हाल में ही नया लांच हुआ है। जो अमेज़न सेल के दौरान 17,999 की कीमत पर मिल रहा है अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है तो आप इस पर अच्छा खासा डिस्काउंट ले सकते हैं लगभग 1000 का
Poco C51:
पोको C51 (6GB रैम / 128 स्टोरेज ) के साथ अमेजॉन रिपब्लिक डे सेल में सबसे सस्ता फोन मिल रहा हैं जिसकी कीमत महज 5,999 रुपए हैं सिर्फ फिलहाल इस पर कोई ऑफर्स नही हैं क्योंकि यह पहले से ही इतना सस्ता मोबाइल हैं जिसे हर कोई बिना ऑफर के भी खरीद सकता हैं इसकी खास बात यह हैं की इतनी कम कीमत में भी इसमें पीछे फिंगरप्रिंट भी दिया है।
Amazon Sale-Laptop Offers:
अमेजॉन फोन के साथ-साथ लैपटॉप पर भी काफी डिस्काउंट दे रहा है अगर आप नया लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे हैं तो रिपब्लिक डे सेल पर आप लेपटॉप खरीद सकते हैं। एचपी डेल लेनेवो सैमसंग जैसे लैपटॉप पर काफी अच्छी डिस्काउंट दे रहा है अमेजॉन। एक अच्छी प्राइस रेंज के साथ लैपटॉप में अच्छे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। अमेजॉन पर गेमिंग से लेकर नॉर्मल उसे के लिए एक से बढ़कर एक अच्छे लैपटॉप अच्छे प्राइस रेंज में मिल जाएंगे। डिस्काउंट के लिए आप एसबीआई का कार्ड भी यूज कर सकते हैं। या फिर आपके पास बजट नहीं है तो आप EMI में भी कन्वर्ट करवा सकते हैं।