Faridabad: रील बनाने के चक्कर में हुई, ट्रेन से कटकर मौत।

Faridabad: रील बनाने के चक्कर में हुई, ट्रेन से कटकर मौत।

बल्लमगढ़ में सुभाष कॉलोनी के दो छात्र रेलवे ट्रैक रील बनाने के चक्कर में हुई  ट्रेन से टक्कर। तभी ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फोन से मिली जानकारी के अनुसार दोनो छात्रों की पहचान की गई। रविवार को रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। दोनों की उम्र लगभग 16 से 17 साल बताई जा रही है। यह स्कूल के छात्र बताई जा रहे हैं।

रेलवे पुलिस के अनुसार:

दोनों छात्र सीट रेलवे स्टेशन पर आराम से टहल रहे थे। दोनों ने एयरफोन भी लगा रखा था। और दोनों साथ ही रियल बना रहे थे तभी अचानक दिल्ली से आने वाली ट्रेन ट्रैक पर आ गई। और दोनों की ट्रेन से टक्कर हो गई जिसके कारण वह कुछ दूर जाकर गिरे और दोनों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस को सूचना मिलने पर वह तुरंत पहुंचे और वहां की जांच की।

रील बनाने के चक्कर में हुई, ट्रेन से कटकर मौत।

लोगों ने अनुसार:

लोगों को कहना है कि आप सड़क हादसे या ट्रेन हादसे आम हो गए हैं। इसकी वजह ईयरफोन है। क्योंकि लोग सड़क चलते या वाहन चलाते समय सिर्फ एयरफोन पर बात करते हैं जो कि पहले वह ईयर फोन वायर वाले होते थे परंतु अब वायरलेस होते हैं। जो कि पुलिस या अन्य किसी की नजर में नहीं आते। और लोग इनका इस्तेमाल करके वाहन चलाते समय बात करते हैं। सड़कों पर ईयर फोन के इस्तेमाल से अन्य कोई आवाज सुनाई नहीं देती जिसकी वजह से एक्सीडेंट हो जाते हैं। ऐसा ही इस केस में भी हुआ जिनमें दो छात्र रील बनाने में इतने व्यस्त थे इन्हें आसपास क्या हो रहा है यह सुनाई नहीं दिया और उनकी टक्कर ट्रेन से हो जाती है जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो जाती है।

छात्रों की जानकारी:

फरीदाबाद की रेलवे पुलिस के अनुसार एक का नाम लवेश और एक का नाम कुणाल राणा था। दोनों की उम्र 16 से 17 के बीच थी। एक नौवीं कक्षा में पढ़ता था और एक दसवीं कक्षा में। इनके पिता का नाम शेखानंद और श्याम सिंह जो कि बल्लमगढ़ के सुभाष कॉलोनी के रहने वाले हैं । दोनों मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं

ये भी पढ़ें-  जिहादियों ने बिट्टू बजरंगी के भाई पर छिड़का थिनर.और आग लगा दी

FAQs

1.घटना कब और कहाँ हुई?

31 दिसंबर, 2023 को फरीदाबाद के सुभाष कॉलोनी के निकट रेलवे लाइन पर हुई।

2.घटना में कितने छात्रों की मौत हुई?

घटना में दो छात्रों की मौत हुई।

3.छात्रों की उम्र कितनी थी?

छात्रों की उम्र 16 और 17 साल

4.छात्रों की मौत कैसे हुई?

दोनों छात्र ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पर वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान, एक तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें चपेट में ले लिया।

5.घटना के कारण ?

घटना के दो कारण थे। पहला छात्रों की लापरवाही थी। दोनों छात्र ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पर Reels बना रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *