Site icon Alert 24

बंगाल में साधुओं को निर्वस्त्र पीटा – साधुओं से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद, राम मंदिर के पुजारी बोले – मुमताज खान।

This photo is about Hindu priests with whom violence took place in Bengal.

बंगाल में साधुओं का निर्वस्त्र पीटा - साधुओं से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद, राम मंदिर के पुजारी बोले - मुमताज खान।

यह घटना पश्चिम बंगाल के पेरुलिया की है जहां बंगाल में साधुओं को निर्वस्त्र पिटा और उनके साथ क्रूरता दिखाई गई।

पाल घर की घटना

यह घटना 2020 की याद दिलाती है जहां पालघर में दो साधु को तथा उनके ड्राइवर की एक साथ हत्या कर दी गई थी। और इस मामले की वजह से उधर ठाकरे की सरकार भी हिल गई थी। वहां के मामलों में पुलिस तामस बिन होकर देखते रही थी और वहां पर जो साधु संत पीट रहे थे उस स्थितियों में उनकी तस्वीर हंसते हुए वायरल भी हुई। कुछ वीडियो में वह जब पीट रहे थे तब वह पुलिस वालो से मदद मांगते हुए दिखाई दे रहे थे लेकिन वहा पर खड़े पुलिस वालो ने उनकी मदद नहीं की और भीड़ उन्हें लगातार मारती रही।

बंगाल में साधुओं को निर्वस्त्र पिटा

अब पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह की घटना देखने को मिली जहां फिर एक बार भीड़ इस तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश की और भीड़ में लोग साधुओं को नग्न अवस्था में पिटे रहे थे। यह घटना पश्चिम बंगाल के पेरूलिया की बताई जा रही है

बंगाल में साधुओं का निर्वस्त्र पीटा – साधुओं से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद, राम मंदिर के पुजारी बोले – मुमताज खान।

साधुओं ने बया किया दर्द

भीड़ ने जिन साधुओं के साथ ऐसी क्रूरता की उनमें से एक साधु जिनका नाम मधुर गोस्वामी था उन्होंने अपना दर्द बयां किया उन्होंने बताया की सभी साधु गंगासागर के लिए जा रहे थे और उन्होंने रास्ते में अपनी गाड़ी को पेरुलिया में रोका और तभी तभी कुछ लोग आए और उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे। कुछ लोग गाड़ी को तोड़ने लगे। इसके बाद वह पुलिस आई। इसके बाद साधु संतो ने बताया की वहा पर करीब 200 से 300 लोग इक्कठे हो गए थे। बाकी बेहोश हो जाने के बाद उन्हें कुछ याद नहीं।

और पढ़े :  UAPA:आसिफ ने की हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश -आतंकवादी कृत्य नहीं मद्रास हाईकोर्ट

भीड़ ने साधुओं पर लगाए आरोप

बता दे की वहा पर खड़ी भीड़ ने से कुछ लोगो ने साधुओं पर गंभीर आरोप लगाए। लोगो ने साधुओं पर लड़कियों को भागने का गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित साधु मधुर गोस्वामी ने कहा ” बाद में बेटियां आई और हमसे माफी मांगने लगी थी”। पीड़ित साधुओं ने कहा की हमसे कोई पाप हुआ जो हमे से दंड पड़ा। बाद में उन्होंने कहा की वो कुछ नहीं चाहते। अब वो गंगासागर भी नही जाएंगे क्योंकि वो जिस गाड़ी में जा रहे थे वह भी टूट गई। उन्होंने बताया की अब वो आश्रम वापिस जा रहे हैं।

साधुओं से मिले बीजेपी सांसद

पेरुलिया से लोकसभा बीजेपी सांसद ज्योतिर्मय सिंह साधुओं से मिले और उन्हें सम्मानित किया और उसका आशीर्वाद भी लिया।ज्योतिर्मय सिंह साधुओं से मिले और उनसे पूछा की वहा पर उनके साथ क्या – क्या हुआ सभी कुछ पूछा और सभी साधुओं को सुरक्षित वापसी जाने की भी व्यवस्था भी करवाई। बीजेपी के it सेल के अमित मालवीय ने कहा की TMC का गुंडा अनवर शेख का इसमें हाथ हैं जो बंगाल पुलिस में volienter है।

वही सत्येंद्र दास ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि साधुओं को भगवा वस्त्र में देखते हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को क्रोध आ जाता है इसलिए उन पर आए दिन हमले कराती रहती हैं इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो साधुओं को पीट रहे थे

बीजेपी सांसद सुकांता ने भी कहा कि साधुओं को निर्वस्त्र करके टीएमसी के गुंडो द्वारा पीटा गया जो की पालघर की कृरुता की याद दिलाता है आगे कहा कि ममता बनर्जी के शासन में हिंदू होना अपराध है

साधुओं के साथ घटना

बता दे साधुओं के साथ घटना घटने का मुख्य कारण यह था कि वह गाड़ी में जा रहे थे। तब रास्ते में कुछ लड़कियों से उन्होंने रास्ता पूछ लिया। इसके बाद यह घटना हुई। वह मकर सक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे थे। बंगाल पुलिस ने भी जांच करने के बाद मान लिया। कि सभी साधु रास्ता भटक गए थे इसलिए वहा उन्होंने लड़कियों से रास्ता पूछा था

Exit mobile version